Monday, June 15, 2009

पहेली का उत्तर



बहुत खूब! इतने सारे सही उत्तर! अब मेरे लिए कुछ कहने को बाकी रहा ही नहीं। अल्पना जी ने इसका ही नहीं बल्कि इसके मम्मी-पापा का भी व्यक्तिगत नाम और पता तक बता दिया, वाह!

अब मेरे लिए औपचारिकता निभाने भर का काम रहता है।

तो लीजिए, यह है नर जेबरे और मादा घोड़े की संतान। इसे अंग्रेजी में जोर्स कहते हैं। हिंदी में क्या कह सकते हैं इसे? जेबड़ा?

इसे आप अफ्रीका या दुनिया के किसी भी जंगल में नही देख पाएंगे। यह मानवी करामात है। संकर होने के कारण इस जानवर में प्रजनन क्षमता नहीं होती, अधिक परिचित संकर पशु खच्चर के समान।

अफ्रीका में इसे कहीं-कहीं घोड़े की जगह उपयोग किया जाता है। इसे साधना और सवारी करना जेबरे को साधने और सवारी करने से ज्यादा आसान है।

इसका एक अन्य रूप भी होता है, यानी नर घोड़े और मादा जेबरे की संतान। इसे अंग्रेजी में होब्रा कहते हैं। हिंदी में शायद घोबरा होगा। ये सारी बातें अल्पना जी ने पहले ही बता दी हैं, इसलिए टेप की तरह बजते रहने के बजाए इस पोस्ट को यहीं चुपचाप समाप्त करके अगली पहेली के लिए कुछ ऐसा कठिन टोपिक चुनने में जुट जाता हूं जिसका उत्तर अल्पना जी को नहीं पता हो।

इस पहेली का उत्तर देनेवाले सभी लोगों को मेरा आभार।

4 comments:

अजय कुमार झा said...

magar sir jee first first to maine hee bataayaa tha bas unke gaurdian aur address batana bhool gaya aur aapne kaun sa kaha tha ki iska pooraa biadata likhein..
upar se inaam shinaam bhee nahin diya..jaaiye ham nahin boojhne pahelee..
waise kya poochhne wale hain......?
nahin waise hee pooch raha tha...,hisaa thode lunga,

Alpana Verma said...

@अजय जी ,आप के जवाब में आप ने 'संभवत 'शब्द भी लिखा था--जिस से लगा होगा कि आप कन्फर्म नहीं हैं अपने जवाब पर.

@ Sir, आप ने अपनी पोस्ट में उल्टा लिख दिया है...Actually hona chaheeye--'जोर्स 'मादा ज़िब्रा और नर घोडे की क्रॉस ब्रीडिंग से होती है.
[विकिपीडिया में पूरा लेख इस जोर्स पर है]
और नर ज़िब्रा और मादा घोडी की बहुत ही दुर्लभ ब्रीडिंग होती है जिसे होरब्रा कहते हैं.

[A zorse or zebroid which is the off-spring of a female zebra and a male horse.

[The rarer reverse pairing is sometimes called a horbra]

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

अल्पना जी: विकी के अनुसार -

A zorse or zebroid, specifically the offspring of a zebra stallion and a horse mare.

stallion शब्द नर के लिए आता है और mare शब्द मादा के लिए, यानी घोड़ी के लिए।

इस तरह जोर्स नर जेबरे और घोड़ी की संतान को कहते हैं। यही बात मैंने ऊपर लिखी है।

बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण said...

अल्पना जी: जिस Eclyse नामक जोर्स का आपने जिक्र किया है, उसकी मां Eclipse नाम की एक घोड़ी थी, जिसने Ulysses नामक एक नर जेबरे के साथ समागम किया, जिससे Eclyse पैदा हुई। सारा विवरण इस कड़ी पर उपलब्ध है -

Meet Eclyse - the amazing zebra crossing

Post a Comment

 

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट